जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा के समीप एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है । सीसीटीवी चालू रखने के लिए दुकानदार द्वारा दुकान में बिजली का प्रयोग किया गया था। इससे यह घटना घटी। बताया जाता है, कि इस अगलगी में दुकान के भीतर रखे सारे कपड़े और जनरेटर सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग
लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। दुकानदार द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है, कि इस अगलगी में उसे लाखों का नुकसान हुआ है।