SHANKAR GUPTA
पूर्वी सिंहभूम : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन शुक्रवार को पोटका पहुंचे और यहां पर डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी. सीएम हेलीकॉप्टर से पोटका पहुंचे थे. इस बीच उनका गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने अपने भाषण में केंद्र सरकार की आलोचना भी की. समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. स्कूली छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. मौके पर पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, झामुमो नेता राजू गिरि, मोहन कर्मकार आदि भी मौजूद थे.
(1.20 बजे)
सीएम ने दीप जलाकर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम में पहुंचने के पहले सीएम चंपाई सोरेन का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ढोल नगाड़ा बजाकर उनका अभिनंदन किया गया. इसके बाद सीएम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
(1.30 बजे)
सीएम ने खुद भी बजाया नगाड़ा
पोटका में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सीएम चंपाई सोरेन ने खुद भी नगाड़ा बजाकर लोगों को आकृष्ट करने का काम किया. इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
(1.46 बजे)
सीएम ने 103 योजनाओं का किया शिलान्यास
सीएम ने बटन दबाकर कुल 103 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद पोटका विधायक ने अपनी बातों को मंच से रखा. इसके पहले जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने उनका स्वागत किया. मौके पर विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए खुद एसएसपी किशोर कौशल पहुंचे हुए हैं.
(1.55 बजे)
केंद्र सरकार ने धोखा दिया- चंपाई
ठीक 1.55 बजे सीएम का भाषण शुरू हो गया. इस मौके पर सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने धोखा दिया है. आदिवासियों और मूलवासियों के साथ धोखा किया गया है. इसी कारण से झारखंड सरकार की ओर से अबुआ आवास योजना को झारखंड में शुरु किया गया है. अब सभी को इसका लाभ बारी-बारी से मिलेगा.
कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा ने किया पेंटिंग भेंट
आयोजित समारोह के दौरान कस्तुरबा गांधा आवासीय विद्यालय की छात्राओं की ओर से सीएम चंपाई सोरेन को मोहन पेंटिंग भेंट किया गया. बोलती पेंटिंग के देख सीएम बेहद प्रभावित हुए और छात्राओं की प्रतीभा को सराहा.
छात्रा अवंती गोप ने क्या कहा
डिग्री कॉलेज बनने से गरीब छात्र-छात्राएं भी पढ़ सकेंगी. 12वीं के बाद छात्राओं पढ़ नहीं पाती थी. डिग्री कॉलेज की सुविधा मिलने के बाद अब टाटा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. परिवार के लोग बच्चों को नहीं पढ़ा पाते हैं. अब पढ़ने में सुविधा मिलेगी. अच्छी शिक्षा मिल सकेगी. आगे बढ़ने का भी मौका मिलेगा.
संपादन-अशोक कुमार