पूर्वी सिंहभूम : पोटका प्रखंड कार्यालय के ठीक बगल में स्थित मैदान मं आयोजित समारोह में सीएम चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को पोटका को 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली डिग्री कॉलेज की सौगात दी है.
आयोजित समारोह में पहुंचने के बाद सीएम चंपाई सोरेन ने खुद ही नगाड़ा बजाकर उपस्थित लोगों का स्वागत अपने अंदाज में किया. उनका यह अनोखा अंदाज लोगों को भी पसंद आया.
केंद्र सरकार की हो गई है नींद हराम
सीएम ने कहा कि 2019 में झारखंड में सरकार बनते ही हम लोगों ने शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया. कोरोनाकाल में 2 साल बर्बाद हुआ. कोरोना के बाद इन दो सालों में झारखंड में जो रफ्तार पकड़ी आज देश में सबसे ऊंचे स्थान पर प्रदेश का नाम आया है. झारखंड में सरकार बनने के बाद बीजेपी की नींद हराम हो गई है.
सरकार गिराने में लगी है बीजेपी
सीएम ने कहा कि बीजेपीप सरकार गिराने में लगी हुई है. झारखंड प्रदेश में सोना, यूरेनियम, तांबा, लोहा और पत्थर का भंडार है. खनिज संपदा से भरा हुआ है. फिर भी हमारे प्रदेश के लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं.
झारखंड की खनिज संपदा का दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में हुआ उपयोग
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड की खनिज संपदाओं का दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में उपयोग किया गया. कई वर्षों से पोटका के लोगों की मांग थी कि डिग्री कॉलेज बननी चाहिए. इसको लेकर लगातार जन सत्याग्रह और डिग्री कॉलेज कमेटी की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा था. इसके फलस्वरुप चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने सबसे पहले पोटका में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति दी.
पोटका विधायक संजीव सरदार की रही अहम भूमिका
डिग्री कॉलेज के लिए पोटका विधायक संजीव सरदार की भी अहम भूमिका रही है. उन्होंने विधानसभा में पटल पर पोटका डिग्री कॉलेज की मांग रखी. इसको लेकर आंदोलन भी किया. विधायक संजीव सरदार ने कहा की मैंने अपने चुनावी वायदे को पूरा किया है. चुनावी एजेंडा में मैंने पोटका को डिग्री कॉलेज की स्थापना का संकल्प लिया था. गांव-देहात के लोग पैसे के अभाव में जमशेदपुर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते थे. अब अपने ही प्रखंड में डिग्री कॉलेज हो जाने से अब गरीब बच्चे भी बेहतर शिक्षा ले सकेंगे.