सरायकेला : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को अपने विधानसभा सरायकेला पहुंचे. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सबसे पहले गम्हरिया के पिंडराबेड़ा में ग्रामीणों से मिले. इसके बाद गम्हरिया के एक होटल में प्रखंड अंतर्गत झामुमो कार्यकर्ताओं के बूथ कमेटी बैठक में हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के सिंहभूम का ताज गीता कोड़ा या जोबा माझी के सिर सजेगा
16 अप्रैल को भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
शनिवार को सरायकेला जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के सभी बूथ कमेटी के बैठक आयोजित की गई. गम्हरिया के एक निजी होटल में बूथ स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गम्हरिया प्रखंड में तीन अलग-अलग स्थान पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री रविवार को सरायकेला मुख्यालय में बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 16 अप्रैल को जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगो और भ्रमण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम को लेकर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
