पूर्वी सिंहभूम :पोटका में डिग्री कॉलेज की मांग यहां के लोग कई दशकों से कर रहे थे, लेकिन अब उनकी मांगें पूरी हो गई है. इसकी आधारशिला की भी तिथि फाइनल कर दी गई है. पोटका विधायक संजीव सरदार के प्रयास से संभव हो सका है. डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर विधानसभा से जैसे ही स्वीकृति मिली वैसे ही 15 मार्च को कार्यक्रम तय किया गया.
उसी के तहत मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आगमन को लेकर पोटका प्रखंड मुख्यालय के पीछे फुटबॉल मैदान में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसी स्थल से मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे. साथ ही परिसंपत्ति का भी वितरण किया जाएगा. पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी हेलीपैड स्थल एवं कार्यक्रम स्थल का लगातार मुआयना कर रहे हैं. उनका कहना है की तैयारियां जोरों पर है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पोटका प्रखंड के सभी कर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं. हम सभी मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे.
संस्कृति की भी मिलेगी झलक
आने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया हो उसको लेकर ध्यान दिया जाएगा. पोटका में विकास की गति को दर्शाते हुए भूमरी के नवकुंज कीर्तन कार्यक्रम में संस्कृति की झलक मिलेगी. साथ ही लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया जाएगा.