मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को उस आदिवासी युवक की इस कारण से पैर धोय और शॉल ओढ़ाने का काम किया क्योंकि उसपर कुछ दिनों पूर्व ही एक भाजपा नेता ने पेशाब किया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. मामले में आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. अब पूरे मामले में भाजपाई डैमेज-कंट्रोल में लगे हुये हैं.
सीएम ने आदिवासी दशमत रावत को भोपाल में बुलाया था. इसके बाद दशमत से बातचीत की. दशमत के पैर धोय. शॉल ओढ़ाया और कुशल क्षेम पूछा. पेशाबकांड पर माफी मांगा और गणेश जी की प्रतीमा भी दशमत को भेंट की.
सीएम ने आवास नें कराया नाश्ता
इस बीच आदिवासी दशमत रावत को सीएम आवास पर नाश्ता भी कराया गया. अभी विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश में होनेवाले हैं. चुनाव को लेकर पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा भी कर चुके हैं. ऐसा में दशमत रावत का मामला सामने आने पर भाजपाई परेशान हैं.
कौन है आरोपी प्रवेश शुक्ला
आरोपी की बात करें तो उसका नाम प्रवेश शुक्ला है. वह भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि भी है. हालाकि मामला सामने आने के बात विधायक जी ने प्रवेश से अपना पल्ला झाड़ लिया है. प्रशासन की ओर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उसके मकान को भी जमींदोज कर दिया गया है. बुधवार को ही प्रवेश की गिरफ्तारी हुई है.
मध्य प्रदेश में 21 फीसद हैं आदिवासी वोटर्स
मध्य प्रदेश के आदिवासी वोटर की बात करें तो करीब 21 फीसद हैं. अगर मध्य प्रदेश में आदिवासी वोटर भाजपा के पक्ष में नहीं आये तो इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है. इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा के शासनकाल में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है.