झारखंड : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम की कुर्सी संभालने के 9वें दिन शुक्रवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभाग के काम में लग जाने को कहा गया है. इस बीच सबकुछ दुरूस्त करने के लिए भी कहा गया है.
हेमंत सोरेन के जिम्मे ये विभाग
सीएम हेमंत सोरेन की बात करें तो उनके जिम्मे भवन निर्माण, पथ निर्माण, गृह विभाग, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार, राजभाषा विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी विभाग आदि शामिल हैं.