रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रांची में राज्य के सीएम पर निशाना साधा. कहा कि उन्हें आदिवासियों की संस्कृति की चिंता नहीं है बल्कि वोट की चिंता है. अपने नाम पर जमीन आवंटित करते हैं और अपने नाम पर टेंडर करवाते हैं. जमीन कब्जाने के लिए मां-बाप के भी नाम बदले जा रहे हैं. संकल्प यात्रा के समापन समारोह पर कहा कि जब रघुवर दास की सरकार थी तब नक्सली वारदात और महिला उत्पीड़न की घटना कम थी, लेकिन हेमंत सरकार में बढ़ गई है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाइए और सभी समस्याओं से मुक्ति पाइए. मेरा सौभाग्य है कि बिरसा मुंडा की पवित्र धरती पर आने का मौका मिला है.
पीएम मोदी ने भी दिया है सम्मान
जेपी नड्डा ने कहा कि बिरसा मुंडा को पीएम मोदी की ओर से भी सम्मान देने का काम किया गया है. उनकी जन्मतिथि को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. झारखंड अलग राज्य के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने पहल की थी. सीएम हेमंत सोरेन ने सिर्फ वोट की राजनीति की है.