Home » Jharkhand : करम पूजा महोत्सव में शामिल हुये सीएम हेमंत सोरेन, राज्य के विकास और सुख-समृद्धि की कामना की
Jharkhand : करम पूजा महोत्सव में शामिल हुये सीएम हेमंत सोरेन, राज्य के विकास और सुख-समृद्धि की कामना की
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का परंपरागत त्योहार हमारे पूर्वज करते रहे हैं. इसे हम सब भी करते आ रहे हैं और हमारे आने वाली पीढ़ियां भी करती रहेगी. बस हमारा दायित्व यह बनता है कि इन त्योहारों को हम कितनी मजबूती और उत्साह के साथ अधिक से अधिक लोगों के साथ मिलकर मनाते हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्राकृतिक पूजा व्यवस्था पर आस्था रखने वाला समाज है.
Ranchi : राजधानी रांची के रांची महिला महाविद्यालय साइंस ब्लॉक स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में करम पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. (नीचे भी पढ़ें)
यहां आयोजक बहनों के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत बैच लगाकर और कानों में जावा देकर किया गया. वहीं. मुख्यमंत्री ने अखरा मे पारंपरिक विधि विधान से पूजा-अर्चना की. साथ ही, करम डाली को प्रणाम कर राज्य के विकास, सुख समृद्धि और शांति की कामना की. मौके पर सीएम अखरा में करमा पूजा कर रही उपस्थित बहनों के साथ सेल्फी भी लेते दिखे. साथ ही आदिवासी पारंपरिक वाद्य मांदर भी बजाया.