जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य के सीएम हेमंत सोरेन बुधवार की शाम जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल से लोकसभा चुनाव का बिगूल फूंकेंगे. वे यहां पर कोल्हान के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करने के साथ-साथ चुनाव को लेकर चर्चा भी करेंगे. पिछली बार से भी बेतहर परिणाम आए इसपर खास फोसक किया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन बुधवार की शाम सिदगोड़ा टाउन हॉल में झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से की कार्यकर्ता और नेता कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.
लोस-विस दोनों पर होगी चर्चा
सीएम के आगमन पर लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनावों पर चर्चा होगी. पिछली बार विस चुनाव की बात करें तो जिले से भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया था. सिर्फ एक सीट निर्दलीय विधायक सरयू राय को मिली थी. इसी तरह से पश्चिम सिंहभूम की 5 सीटों में से 4 पर झामुमो और एक पर कांग्रेस को सफलता मिली थी. सरायकेला-खरसावां की तीनों सीट झामुमो के पास ही रहा था.