पटना।
बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है। भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनकी तरफ से दावा हुआ है कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है। इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि सबलोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए। विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है।
राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पहुंच गए हैं। वे उनसे मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
यह दूसरा मौका है, जब नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी भाजपा से नाता तोड़ा है। जदयू की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें कमजोर करने की कोशिश की. हमेशा हमें अपमानित किया।
बिहार में अब जदयू, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के महागठबंधन वाली नई सरकार होगी. हालांकि, इस बार भी सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन सकते हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय की भी मांग की है।
जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नई सरकार को लेकर नीतीश को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि नीतीश जी आगे बढ़िए, देश आपके इंतजार में है।
नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) August 9, 2022