चाईबासा : मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया से मनोहरपुर साइडिंग तक लौह अयस्क का परिवहन में डंफर व हाईवा वाहन में ओवर लोडिंग की शिकायत पर मनोहरपुर प्रशासन ने मनोहरपुर पुलिस की मदद से छापेमारी की। सेल की चिरिया,धोबिल माइंस से लौह – अयस्क से लदे वाहनों की ओवर लोडिंग की आशंका के मद्देनजर बुधवार की शाम प्रशासन ने चिरिया के धोबिल माइंस से मनोहरपुर साइडिंग सड़क मार्ग के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदासाई गांव के पास से लौह अयस्क लदे 10 वाहनों को पकड़ा है। सभी वाहनों को अयस्क के साथ सिमेरता गांव के पास कांटा कराने के बाद सभी वाहनों को रात में वंही पर ही रखा गया है। प्रशासन की इस तरह की औचक कार्रवाई से चिरिया माइंस में चलने वाले डंफर व हाईवा वाहन के मालिकों में हड़कंप मच गई है।
ओवरलोडिंग व अन्य कारणों की आशंका को लेकर बुधवार की शाम सीओ रवीश राज सिंह, बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडेय व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी व पुलिस जवानों की टीम ने मेदासाई के पास चिरिया माइंस से लौह अयस्क लेकर आ रहे वाहनों को पकड़ लिया। परंतु ओवरलोडिंग की जांच के लिए कांटा के लिये प्रशासन को काफी परेशानी हुई। बाद में सिमेरता में एक ठेकेदार का कांटा होने की सूचना पर सभी गाड़ियों को सिमेरता ले जाकर कांटा पर वजन किया गया। उसके बाद उन वाहनों को आगे की जांच व कार्रवाई के लिए वहीं रखा गया। इधर इसे लेकर सीओ रवीश राज सिंह ने बताया कि प्रशासन को ओवरलोडिंग की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। कहा कि सभी गाड़ियों में मौजूद अयस्क के चालान जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही वाहनों का अयस्क समेत वजन भी सूचीबद्ध किया गया है। मामले में जांच जारी है। इस मौके पर थाना प्रभारी राहुल कुमार, राजस्व कर्मचारी संजय सिंह, जेई दीपक विश्वकर्मा, सेल अधिकारी विजय पाठक व अन्य लोग मौजूद थे।