पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप बने रेलवे अंडरपास का लगातार शिकायत के बाद अंचल अधिकारी निकिता बाला द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंडरपास से स्कूली बच्चों उनके अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे अंडरपास के कार्य से असंतुष्ट दिखी.
उन्होंने कहा कि संबंध मैं जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को वस्तु स्थिति के संबंध में अवगत कराऊंगी. स्थानीय शंकर चंद्र गोप ने कहा कि इस अंडरपास को लेकर हम लोगों ने कई बार लिखित की है. इस दिशा में किसी तरह की पहल अबतक नहीं हो पाई है. बच्चे अंडर पास छोड़कर बगल के लाइन को पार कर जान जोखी में डालकर स्कूल जा रहे हैं. दुकान से लोग भी कम परेशान नहीं हैं.