जमशेदपुर : झारखंड में कोचिंग संस्था खोलने की मांग को लेकर जमशेदपुर कोचिंग संघ ने साकची आम बागान में एक दिवसीय उपवास सह धरना दिया। शनिवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कोचिंग संस्थानों और विपक्षी राजनितिक पार्टी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कोचिंग संघ के विनय सिंह ने बताया कि पड़ोसी राज्य बिहार में 4 जनवरी से कोचिंग खोल दी गई हैं। झारखंड में होटल, मॉल व अन्य संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, परंतु अब तक कोचिंग खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। सरकार ने अन्य ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी खोल दिए हैं तो फिर निजी कोचिंग संस्थानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?
उन्होंने कहा कि अभी तक हम लोगों ने सरकार के सभी आदेशों को मानते हुए कोचिंग संस्थान बंद रखा है, लेकिन स्थिति सामान्य हो रही है। आस-पास के राज्यों में भी कोचिंग संस्थानों को खोलने की स्वीकृति दे दी गई है। कोचिंग बंद रहने से उसके संचालको के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है ऐसे में झारखंड सरकार को भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा कोचिंग संस्थानों को जल्द शुरू करने की दिशा में पहल किये जाने की मांग की है, अन्यथा सड़क पर उतर कर आन्दोलन की चेतावनी दी है। इधर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने दसवी और बारहवी की कक्षाएं शुरू कर दी है। जल्द ही उनकी परीक्षाएं भी होने वाली है। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए सरकार को कोचिंग संस्थानों को जल्द शुरू करने की दिशा में पहल करनी चाहिए।