पूर्वी सिंहभूम : एनएच 220 में इन दिनों कोयला के ओवरलोडिंग से यात्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं. हाईवा में ओवरलोडिंग की वजह से सड़क पर कोयला के बड़े-बड़े टूकड़े गिर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को कॉलेज जा रहे छात्र वसीम फिरदौस पर कोयला का दो टूकड़ा गिर गया. घटना में वे बाल-बाल बच गए.
घटना को लेकर हाता के समीप स्थानीय लोगों ने कई हाईवा को रोक दिया. ओवरलोडिंग बंद करने और तिरपाल ढककर ले जाने की मांग की. स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्दीपोखर रेलवे साइडिंग से ओवरलोडिंग कर कोयला और आयरन लाया जाता है. इस कारण सड़क पर कोयला का टूकड़ा एवं आयरन के बॉल गिरने से क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है. ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग बंद करने की मांग की है.