जमशेदपुर। स्थानीय आर॰ वी॰ एस॰ काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, में “काॅफी विथ पैरेन्टस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से काॅलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, निदेशक डाॅ॰ आर॰ एन॰ गुप्ता एवं प्राचार्य डाॅ॰ राजेश कुमार तिवारी का अत्यंत सूक्ष्म साक्षात्कार हुआ। इसमें आए हुए अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों के बारे में यह जान पाए कि उनके बच्चे पढ़ाई में कितना ध्यान दे रहे हैं और उनके रिजल्ट और बेहतर कैसे हो सकते हैं। अभिभावकगण एक-एक करके मंचा सीन पदाधिकारियों से प्रश्न पुछ रहे थे और पदाधिकारीगण उन प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने बताया कि काॅलेज ने एक ऐसा जबरदस्त ऐप बनाया है जिसको आप अपने एन्ड्रायड फोन में डाउनलोड करके रजिस्टर कर अपने बच्चों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जैसे बच्चे के क्लास के अटेंडेन्स के बारे में जानना चाहते हैं कि बच्चे ने कितने क्लास ऐबसेन्ट किये हैं तो वो भी जनकारी मिल सकेगी, ठीक उसी प्रकार बच्चे के इंटरनल मार्कस, यूनिवर्सिटी रिजल्ट भी देख सकेंगें, बच्चे आपके पैसे देने के बाद फीस जमा कर रहे है या नहीं, कितना फीस बकाया है, आने वाले समय में कोई प्रोग्रम है तो उसके नोटिफिकेशन्स वगैरह भी देख सकेंगे चाहे आप भारत के किसी भी कोने में बैेठे हों। कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने अभिभावकों से आग्रह किया कि आपके या आपके बच्चे को किसी तरह की कोई परेशानी है तो बेझिझक होकर बतायें ताकि हम उसे दूर करने या उस समस्या का हल ढँूढ कर समस्या को दूर कर सकें। इस कार्यक्रम का आयोजन साईस एण्ड हयूमैनिटिज विभाग के सौजन्य से सम्पादित किया गया। साईस एण्ड हयूमैनिटिज विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ॰ सूर्य बहादुर एवं डाॅ0 ऐस0 पी0 सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, मंच का संचालन डाॅ0 सुधीर झा ने किया। दो घंटे के इस कार्यक्रम के बाद अभिभावक काफी संतुष्ट नजर आए।