JHARKHAND : झारखंड में पिछले चार दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने पूरे राज्य का जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इससे लोगों को खासा परेशानी हो रही है. कुल मिलाकर ठंड ने दैनिक रूटिन को ही बदलकर रख दिया है. लोग ठंड की वजह से सुबह के समय विलंब से जाग रहे हैं. सुबह के समय हल्की हवाएं चलने के कारण भी ठंड का अहसास ज्यादा होता है. अभी स्कूलों को बंद रखा गया है. अगर इसी तरह का लगातार मौसम रहा तो स्कूलों की छुट्टियों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.
दक्षिण भारत में बर्फ बारी का प्रभाव
दक्षिण भारत में चार दिनों पूर्व बर्फ बारी हुई थी. उसी का प्रभाव अबतक झारखंड में पड़ रहा है. हालाकि पूर्व में मौसम विभाग की ओर से झारखंड में बारिश होने के भी संकेत दिए गए थे. अगर झारखंड में बारिश होती तब कप-कपाने वाली ठंड का अहसास होता.
अभी इसी तरह का रहेगा मौसम
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम इसी तरह का रहेगा. सुबह के समय कोहरा या धुंध नजर आएगा. उसके बाद धूप खिलेगी. दिन चढ़ने के साथ ही मौसम भी सामान्य और शुष्क हो जाएगा.