जमशेदपुर : मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही यह घोषणा कर दी गई थी कि 8 और 9 दिसंबर को बारिश हो सकती है 9 दिसंबर को झारखंड के कई जगहों पर बारिश हुई. इस बीच कहीं पर झमाझम बारिश हुई तो कहीं पर बूंदा-बांदी, लेकिन बारिश के कारण ठंड का पारा अब चढ़ गया है. ठंड का अहसास लोगों को होने लगा है. जहां लोग शाम के समय जैकेट व अन्य गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकलते थे, लेकिन सोमवार की सुबह से ही लोग गर्म कपड़े पहनकर निकलने को मजबूर हो गए.
पूरे कोल्हान में हुई बारिश
सोमवार की बात करें तो झारखंड के अन्य हिस्सों के अलावा कोल्हान में भी बारिश हुई. जमशेदपुर में भी सुबह 10.30 बजे से 15 मिनट तक बारिश हुई.
बारिश के बाद धूप खुली
सोमवार को हुई बारिश के कुछ देर के बाद ही धूप खिल गयी और लोगों को राहत भी मिलने लगी. धूप निकलने और बादल छाने का सिलसिला अभी दिनभर जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि आसमान जबतक बादलों से ढका रहेगा तबतक ठंड का अहसास होगा.