JHARKHAND NEWS : झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि 19 और 20 दिसंबर राज्य के पश्चिमी भागों में शीतलहर चलने की संभावना है. इसी तरह से 22 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक आसमान पर बादल छाए रहने का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. पश्चिम भाग में पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में शीतलहर का प्रकोप ज्यादा रहने की आशंका व्यक्त की गई है.
मौसम विभाग का कहा है कि भले ही 22 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक आसमान पर बादल आए रहेंगे, लेकिन मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा. सुबह के समय कोहरा और धुंध होने की भी आशंका व्यक्त की गई है.
गढ़वा का तापनान पहुंचा 6.9 डिग्री पर
झारखंड में गढ़वा का तापमान सबसे कम 6.9 डिग्री रहा. इसी तरह के अधिकतम तापमान चाईबासा का 26 डिग्री रहा. राजधानी रांची की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रहा. इसी तरह से जमशेदपुर का 11.2 डिग्री पर रहा. गोड्डा का 9 डिग्री, बोकारो थर्मल का 7.6 डिग्री, डालटेनगंज का न्यूनतम 7.7 डिग्री रहा.
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों के अंतराल में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आएगी. ऐसे में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग की ओर से झारखंड के लोगों को ठंड को लेकर सतर्क किया गया है.