JHARKHAND WEATHER NEWS : झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड में अगले दो दिनों के अंतराल में ठंड में और बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 2 दिनों के भीतर 2 से 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि अगले 13 जनवरी तक सुबह के समय कोहरा और धुंध का सामना होगा. इस बीच मौसम भी साफ रहने का अनुमान लगाया गया है.
10 जनवरी को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 10 जनवरी को झारखंड राज्य के पश्चिमी भागों में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. आसमान पर आंशिक रूप से बादल आए रह सकते हैं. पश्चिमी भाग में पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा शामिल है.
7-8 जनवरी को रहेगा एक जैसा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 7 और 8 जनवरी का मौसम एक जैसा ही रहेगा. राज्य में कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा देखा जा सकता है. 7 जनवरी को ठीक से धूप भी नहीं खिली है. ऐसे में ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है. लोग घर के बाहर धूप का आनंद लेने लिए बैठे हैं, लेकिन धूप नसीब नहीं होने से वे ठंड से परेशान हैं.