चाईबासा : रोरो नदी स्थित छठ घाट पर आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार तथा शनिवार को निःशुल्क मास्क तथा सेनिटाईजर का वितरण किया गया। समिति के मुख्य संरक्षक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के दिशा- निर्देश पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओ के बीच निःशुल्क लगभग बीस हजार मास्क तथा पाँच हजार छोटी बोतल सेनिटाईजर वितरित किया गया। प्रत्येक छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं तक मास्क तथा सेनिटाईजर पहुँचाने में ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने भी महती भूमिका निभाई। काफी असाद से मास्क लगाते हुए एवं सेनिटाईजर का उपयोग कर घाट पर उतरते देख गया ।
शनिवार को प्रातः अर्ध्य के समय समिति सदस्यों के साथ-साथ कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त मनीष रंजन ने स्वयं अपने हाथों से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच मास्क एवं सेनिटाईजर वितरित किया । प्रमंडलीय आयुक्त मनीष रंजन ने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी काल में आम जनता को सुरक्षित रहने के लिए मास्क एवं सेनिटाईजर का इस्तेमाल कर सुरक्षित दूरी का पालन करना आवश्यक है। छठ घाट पर लोगों ने इस नियम का पालन कर अपने को सुरक्षित रखने का काम किया जो काफी प्रशंसनीय है। प्रमंडलीय आयुक्त ने आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर निःशुल्क मास्क तथा सेनिटाईजर वितरण किए जाने की सराहना की समिति द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया है, इसकी वे प्रशंसा करते है ।
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिन्द्र कुमार बड़ाईक, नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी गोपी उरांव सहित समिति के अध्यक्ष रमेश खिरवाल, संयुक्त सचिव त्रिशानु राय, रतन कुमार डे, अभिषेक मिश्रा, हाजी निजाम, विनोद वर्मा, मो०सलीम, इंद्रजीत सिंह रंधावा, तपन राय, मो०फिरोज, आलोक मजूमदार आदि उपस्थित थे ।