जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में ठेकेदार के अंडर में काम करनेवाले सिदगोड़ा विजयनगर बी ब्लॉक के रहनेवाले संजय साहा (55) को काम से बैठाये जाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार को दिन के 1.30 बजे की है. घटना के बाद शव का पंचनामा बनाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
संजय साहा के बारे में बताया जा रहा है कि उसे एक सप्ताह पहले काम से बैठा दिया गया था. उसे यह कहकर ठेकेदार ने काम से बैठा दिया था कि उसकी आंख में खराबी है. इसके बाद से ही संजय साहा को आर्थिक तंगी परेशान करने लगी.
कुछ दिन किया सब्जी बेचकर गुजारा
टाटा मोटर्स से बैठाये जाने के बाद संजय साहा ने कुछ दिनों तक बारीडीह में सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का पेट पालता था. बावजूद आर्थिक तंगी से परेशान था.
सत्यनारायण पूजा से लौटा और लगा ली फांसी
बुधवार को दिन के 1.30 बजे फांसी लगाने के पहले संजय साहा अपने घर के निकट ही सत्यनारायण पूजा में शामिल हुआ था. वहां पर पुष्पांजलि भी दी थी. पहले वह अपने घर पर चला आया था. दिन के 1.30 बजे जब परिवार के अन्य सदस्य लौटे तब देखा कि दरवाजा भीतर से बंद है. धक्का देकर दरवाजा खोलने पर देखा कि संजय साहा फंदे पर लटक रहा है. इसके बाद परिवार के लोग उसे एमजीएम अस्पताल लेकर गये जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.