जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला पावड़ा गांव में सोमवार की सुबह एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के पहले किशोरी ने अपने पापा मानिक सीट को नाश्ता दिया था. इसके बाद पापा ड्यूटी पर चले गये थे. इस बीच ही उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार के लोग किशोरी को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.
घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि बेटी के साथ किसी तरह का विवाद घर में नहीं हुआ था. आखिर उसने ऐसा कदम कैसे उठा लिया यह बात उनके भी समझ में नहीं आ रही है.
घर पर अकेली थी किशोरी
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि घटना के समय किशोरी घर पर अकेली ही थी. पिता काम पर गये हुये थे. मां भी काम पर ही थी. भाई भी काम पर ही गया हुआ था. किशोरी की दादी घर पर थी, लेकिन वह भी पड़ोस के चापानल से पानी लाने के लिये गयी हुयी थी. लौटने पर उसने ही देखा कि पोती फंदे पर लटकी हुयी है.