जमशेदपुर।
एमजीएम अस्पताल में चोरों की सक्रियता कोई नई बात नहीं है. शनिवार को भी सक्रिय चोरों ने दो मरीजों के मोबाइल पावर बैंक पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन इमरजेंसी वार्ड के 20 नंबर बेड पर भर्ती कुणाल कुमार सिंह का मोबाइल चोरी करते एक चोर पकड़ा गया. इसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया. गिरफ्तार चोर राजू मार्डी देवनगर कस्तूरबा आश्रम कोड़िया बस्ती का रहने वाला है. जब होमगार्ड जवानों ने उसकी खातिरधारी की तो उसका दूसरा साथी बाराद्वारी गांधी आश्रम का नंदू सरदार भी पकड़ा गया. राजू सरदार ने बताया कि वह दो दिन पूर्व ही जेल से छूटा है. साकची से ही चोरी के मामले में जेल गया था. घटना सुबह 11 से 12 बजे के बीच है. जानकारी के अनुसार कुणाल अपने बेड पर एक मोबाइल रखकर दूसरे को देख रहा था, तभी पीछे से राजू ने उसका मोबाइल टपाने की कोशिश की. उसके पहले अस्पताल के निकू पीकू वार्ड में मानगो गुरुद्वारा बस्ती की प्रीति सिंह का मोबाइल झोले से राजू ने निकाला और साथ ही इमरजेंसी में भर्ती चांडिल के धनंजय कुमार के पावर बैंक पर हाथ साफ कर चुका था और अस्पताल परिसर में खड़े नंदू सरदार को सौंप चुका था. उनके पास से एक मोबाइल व चार्जर बरामद किये गए हैं. घटना की सूचना साकची पुलिस को दे दी गई है.