रांची : राजधानी के स्कूल और कॉलेज की छात्राएं अब अपनी शिकायत निर्भय होकर कर सकती हैं. इसके लिए झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रांची जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समिति की पहल पर सुझाव और शिकायत बॉक्स की शुरुआत रांची के वीमेंस कॉलेज कैंपस से की गई है. अब छात्राएं अपनी शिकायत और सुझाव लेटर बॉक्स के माध्यम से कर सकती हैं. छात्रों की होने वाली परेशानी को समझने के लिए और जानने के लिए सुझाव बॉक्स की शुरुआत की गई है.
नाबालिग व बालिग दोनों के लिए है सुविधा
रांची की छात्राओं के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से और नाबालिक छात्रों पर हो रहे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जिला बाल संरक्षण इकाई और CWC ने संयुक्त रूप से सुझाव बॉक्स की शुरुआत हुई है. बॉक्स के माध्यम में पढ़ने वाली 18 वर्ष से कम या अधिक की छात्रा अपनी शिकायत इस बॉक्स में लेटर के माध्यम से डाल सकती हैं. इसके बाद इस बॉक्स से मिले लेटर और शिकायत सुझाव पर विभाग करवाई करेगी. 18 वर्ष से कम की बच्चियों की शिकायत बाल संरक्षण इकाई और CWC के सुनी जायेगी. छात्राओं के द्वारा बताए गए शिकायत को गुप्त रखते हुए करवाई और जांच शुरू की जायेगी.
छात्राओं ने कहा बेहतर व्यवस्था
सुझाव बॉक्स की शुरुआत रांची के वॉमेंस कॉलेज से की गई है. इस दौरान मौजूद छात्राओं ने कहा है की ये एक बेहतर सुविधा है. शिकायत और सुझाव कहां की जाए बहुत कम छात्रा को पता है. कई शिकायत गुप्त तरीके से लेटर बॉक्स में डालकर किया जा सकता है. छात्राओ की समस्या को जानने के लिए रांची जिला संरक्षण इकाई और CWC के द्वारा सीधे उसके कैंपस से जुड़ कर समझा जा सकता है.