जमशेदपुर : JUGSALAI गद्दी मुहल्ला की रहने वाली साबिया बेगम ने भारत फाइनेंस और साइजा फाइनेंस कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का एक मामला शुक्रवार को जुगसलाई थाने में दर्ज कराया है। मामले में साबिया का कहना है कि वह पिछले चार महिने से मासिक रुपये जमा कर रही थी। उसके साथ-साथ उसकी जानकारी में और 22 महिलाएं रुपये जमा करती थी। सभी महिलाओं से पैसा लेने के लिए बागबेड़ा गाराबासा की अनिता देवी आती थी। पिछले पांच माह से अनिता देवी रुपये लेने के लिए नहीं आ रही है, तब लोगों को आशंका हुई। इसके बाद सभी महिलाएं एकजूट होकर थाने पर पहुंची।
घर में लटक रहा ताला
सभी महिलाएं शुक्रवार को एकजूट होकर पहले बागबेड़ा गाराबासा में पहुंची। यहां पर देखा कि उनके मकान पर ताला लटका हुआ है। अब उन्हें लग रहा है कि वह ठगी का शिकार हो गई है। इसके बाद पूरे मामले को लेकर जुगसलाई थाने पहुंची।
ये हैं भुक्तभोगी
पूरे मामले में भुक्तभोगी अखतरी बेगम, यासमीन, अंजुम, तबस्सुम, गुलनार, नगमा खातुन रुबिना, नाजिया, गुलशन, खातुन, संजीदा, रबिया बेगम, शाहीबा आदि शामिल हैं।