जमशेदपुर
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने छठ व्रत धारियों के सहायतार्थ हेतु लगाए थे. वह बैनर चोरी हो आसामजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात चोरी हो गए हैं. चोरी की घटना को लेकर इसकी लिखित शिकायत बागबेड़ा थाना के थाना प्रभारी केके झा से की गई है.
बागबेड़ा थाना में दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार को सुबह बेला में बागबेड़ा थाना के समीप, शिव मंदिर के पास खाली पड़े जगह पर एवं दूसरा बैनर बागबेड़ा बडौदा घाट खरकाई नदी स्थित जेनरल स्टोर के सामने खाली पड़ी दीवाल में लगाया गया था. शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सुबह बेला में देखा कि दोनों बैनर चोरी हो गए हैं, जिसकी लिखित शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा थाना में देकर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
बागबेड़ा थाना प्रभारी के के झा ने प्रतिनिधिमंडल को बैनर हटाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. साथ ही दूसरा बैनर उसी स्थान पर लगाने का सुझाव भी दिया है.
शिकायत करने के दौरान मुखिया राजकुमार गौड़, उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिह, अभिषेक उपाध्याय, राकेश सिंह उपस्थित थे.