Home » एसएसपी से की बागबेड़ा थानेदार की शिकायत, कार पर पथराव करने के आरोपियों को छोड़ने का मामला पकड़ा तूल
एसएसपी से की बागबेड़ा थानेदार की शिकायत, कार पर पथराव करने के आरोपियों को छोड़ने का मामला पकड़ा तूल
भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर घेरेंगे. एसएसपी किशोर कौशल ने पूरे मामले से अवगत होने के बाद कहा कि वे इस दिशा में कार्रवाई करेंगे.
जमशेदपुर :छात्रा पर पथराव कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने और फिर उसे थाने से ही तुरंत छोड़ देने का मामला अब तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर भाजपाइयों ने बागबेड़ा थानेदार प्रवेश कुमार सिन्हा की शिकायत एसएसपी से की है. एसएसपी को बताया गया कि परसुडीह के प्रमथनगर की रहने वाली छात्रा CISR NET की परीक्षा देने अपनी दादी के साथ स्विफ्ट कार से मानगो जा रही थी. अचानक 10 की संख्या में लोगों ने स्टेशन टीओपी के पास कार पर हमला कर दिया और पथराव भी किया.
घटना के बाद छात्रा परीक्षा देने से वंचित रह गई. मामला जब बागबेड़ा थाने तक पहुंचा तब पता चला की कोई दूसरी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार स्टेशन के पास खड़ी टेंपो को धक्का मार के हाता के ओर भाग गई थी. लोगों ने गलती से छात्रा वाली कार पर हमला कर दिया. कुछ देर बाद जिस कार ने टेम्पो को धक्का मारा था उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया था.
हमलावरों को क्यों छोड़ा
हमला करने वाले लोग भी पकड़े गए थे लेकिन थानेदार के मात्र दस मिनट में ही थाने से सभी को छोड़ दिया. घटना के बाद भाजपा नेता ललन यादव और चंचल चक्रवर्ती बागबेड़ा थाना और डीएसपी कार्यालय का चक्कर पिछले 15 दिनों से लगा रहे थे. सुनवाई नहीं होने पर मामला एसएसपी तक पहुंचा.
एसएसपी से मिला है आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया और कार्रवाई करने का भरोसा दिया. वहीं भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि मामले में कार्रवाई नहीं होने पर वे बागबेड़ा थाने का घेराव करेंगे. थानेदार जो आम जनमानस के रक्षक हैं उन्हें भक्षक बनने से रोका जाएगा.
विकास सिंह के साथ ये भी थे मौजूद
वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने मुख्य रूप से विकास सिंह के साथ सुमन बनर्जी, चंचल चक्रवर्ती, ललन यादव, तारक घोष, राजु सरदार, होपना महाली, वरुण सिंह, विजय विश्वकर्मा आदि शामिल थे.