जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ कुछ लोगों ने तब अश्लील हरकत की जब वह शौच करने के लिए गई हुई थी। घटना के दिन ही आरोपियों के खिलाफ थाने में जाकर मामला दर्ज कराए जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर परिवार के लोग अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के लोगों के साथ शुक्रवार को एसएसपी से मिलन पहुंचे और घटना की शिकायत की।
महिला और बच्चा को पीटा
भुक्तभोगी का कहना है कि घटना 25 अगस्त की है। घटना के दिन वह शौच करने के लिए अपने घर में ही गई थी। इस बीच ही पड़ोसी प्रदीप झा भी शौच रूम में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। घटना का विरोध करने पर प्रदीप अपने भतिजा रोहित झा, अंकित झा, दीपक झा, सौरभ झा और भाई अवधेश झा के साथ घर पर पहुंच गया और बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने जब बेटा पहुंचा, तब उसके साथ भी मारपीट की गई।
एमजीएम में कराया ईलाज
महिला का कहना है कि घटना के बाद दोनों की हालत खराब होने पर एमजीएम अस्पताल में ईलाज कराया गया। अब आरोपी पक्ष के लोग केस उठाने के लिए दबाव बना रहे हैं। बार-बार धमकी भी दे रहे हैं।
पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई
बर्मामाइंस पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग परिवार के लोगों और समाज के लोगों ने एसएसपी से की है।