पोटका : जुड़ी पंचायत अंतर्गत खापरसाई स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएसआर के कार्य नहीं किए जाने के कारण मुखियाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन हाता में शनिवार को किया गया. प्रेस वार्ता के माध्यम से पंचायत के मुखिया सुकलाल सरदार ने कहा कि मैंने कंपनी को कई बार सीएसआर के तहत कार्य करने के लिए आवेदन दिया. मगर कंपनी सिर्फ हम सबों को धूल, धुआं और प्रदूषण खिला रहा है, जिसके कारण हम सब आंदोलन के लिए बाध्य होंगें.
इसे भी पढ़ें : Potka : कालिकापुर के मुखिया की मनमानी का वार्ड सदस्यों ने किया विरोध, बीडीओ से शिकायत
तालाब का पानी भी हुई लाल
मांगों में हाता में कंपनी गेट तक पक्का पथ निर्माण, जुड़ी पंचायत के सभी गांव में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, जुड़ी पंचायत के सभी गांव में रोड किनारे वृक्षारोपण, सभी जगह पेयजल की आपूर्ति आदि समस्याओं को लेकर कंपनी के चेयरमैन को मांग पत्र सौंपा गया. दूसरी ओर तेतला पंचायत के मुखिया अमृत मांझी ने कहा कि कंपनी द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिसके कारण बाहर में कपड़ा सुखाना, सूजना साग का सेवन करना बंद हो चुका है. दूसरी ओर तालाब का पानी पूरी तरह से लाल हो चुका है, जिसके कारण हम सब को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी प्रबंधन द्वारा सीएसआर के तहत किसी भी तरह का कार्य नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक का स्विफ्ट कार में किया अपहरण