जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर की दोपहर को हुई बम विष्फोट की घटना में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक को पुलिस परेशान कर रही है। उसके आवास पर छापेमारी की जा रही है। इसकी शिकायत लेकर भुक्तभोगी परविर के लोग बुधवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन से मिले और दुखड़ा रोया।
घटना के समय ड्यूटी पर था रखेल
भुक्तभोगी की मां बसंती राखेल का कहना है कि घटना के समय उसका बेटा रखेल टिस्को में काम करने के लिए गया हुआ था। जब वह ड्यूटी से लौटा तब लोगों ने कहा कि इसे अस्पताल पहुंचाना है। वह चार पहिया गाड़ी चलाने जानता था और वह झुलसे लोगों को अस्पताल लेकर गया था।
सब्जी बेचकर पेट पाल रही बसंती
रखेल घटना के दिन से ही डर के मारे घर से फरार हो गया है। वहीं उसकी मां को अब खाने के लाले पड़ गए हैं। अब वह मजबूरन सब्जी बेचकर अपना पेट पालने को विवश है। उसे आशंका है कि पुलिस बेटा पर झूठा मामला दर्ज करके कहीं उसे जेल मत भिजवा दे।