पूर्वी सिंहभूम : अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर पोटका के गीतिलता रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को क्वालिटी एश्योरेंस एंड स्टैंडर्ड इन नर्सिंग प्रैक्टिस पर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस में की नोट स्पीकर के रूप में ओडिशा क्योंझर एनपीएम स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रो. देवस्मिता त्रिपाठी, अतिथि वक्ता के रूप में सद्गुरु कॉलेज ऑफ नर्सिंग ओडिशा की प्रो. संतोषिनी जेना, कोल्हान विश्वविद्यालय से असिस्टेंट प्रो. और एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर दारा सिंह गुप्ता, सदर अस्पताल की प्रिंसिपल बिजली मैथ्यू, गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग से प्रो. रजत कुमार पांडे मौजूद थे.
मौके पर अतिथियों का सम्मान और स्वागत पौधा देकर और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया. छात्रा दिव्या ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. विषय प्रवेश कराते हुए सचिव गौरव बचन ने कहा कि नर्सिंग सबसे सम्मानित और आवश्यक प्रोफेशन है. हम सभी को इसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करना चाहिए. अध्यक्ष राम बच्चन ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक आयोजन हमें सीखने का अवसर देता है. नोट स्पीकर प्रो. देवस्मिता त्रिपाठी ने कहा कि नर्सिंग और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी नवाचार और सक्रियता की जरूरत है.
वक्ताओं ने किए विचार व्यक्त
बिजली मैथ्यू जी ने रिसेंट टेक्नोलॉजी इन नर्सिंग विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. सद्गुरु कॉलेज कटक की असिस्टेंट प्रो. संतोषिनी जेना ने मॉडल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस इन नर्सिंग प्रैक्टिस पर अपने विचार व्यक्त किया.
पुस्तक का विमोचन
कांफ्रेंस में रंभा शैक्षणिक संस्थान के फैकल्टी के द्वारा लिखे गए रचनाओं का संकलन पुस्तक “एन ई पी 2020 : रिवाइवल ऑफ एजुकेशन” का विमोचन भी अतिथियों ने किया. पुस्तक के विषय पर डॉक्टर सुमन लता ने अपनी बात रखी.
विजयी प्रतियोगियों को किया गया पुरस्कृत
कॉन्फ्रेंस के दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों के द्वारा पोस्टर मेकिंग कंपटीशन भी रखा गया था. जजमेंट बिजली मैथ्यू और प्रो. संतोषिनी जेना की ओर से किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्र ऋषु राज, द्वितीय स्थान पर पी दिव्या रौशनी और तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी रही. द्वितीय सत्र में असिस्टेंट प्रो. रिसाली, असिस्टेंट प्रो. मोनीषा, ट्यूटर नमानि, गांधी नर्सिंग कॉलेज के रजत कुमार पांडे ने पीपीटी के द्वारा अपना पेपर प्रेजेंट किया.
इनका रहा सक्रिय योगदान
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो. रिसाली और ट्यूटर बसंती तियू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ट्यूटर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल डॉ संजय, असिस्टेंट प्रो. मोनीषा संतरा, ट्यूटर पूजा लोहार, शिल्पा कुमारी, डॉक्टर सुमन लता, लेक्चरर अमृता सुरेन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.