रांची : राजधानी रांची के हरमू स्थित पटेल भवन में झारखंड राज्य आजीविका HGM कर्मचारी संघ की ओर से राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में जेएसएलपीएल की ओर से निर्गत किए गए पत्रांक 892 जिसमें कहां गया है कि HGM कर्मचारी 31 मई 2025 के बाद कार्य विमुख रहेंगे. इसी के विरोध में अगली रूपरेखा को लेकर यह सम्मेलन आयोजित की गई.
HGM कर्मियों को स्थाई करे सरकार
सम्मेलन में महामंत्री ने कहा कि जेएसएलपीएल के द्वारा निर्गत पत्र संख्या 892 को निरस्त किया जाना चाहिए. साथ ही HGM कर्मियों का स्थाई समायोजन किया जाना चाहिए.