जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बिजली जीएम का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. इसपर उन्होंने कहा कि अगर घेराव ही करना है तो कांग्रेसियों को मंत्री बन्ना गुप्ता का करना चाहिये. बिजली जीएम का घेराव करने का मतलब है कि वे सरकार का घेराव कर रहे हैं. सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता हैं. अगर उनका घेराव किया जाता है तो इस समस्या का समाधान समय से पहले भी हो सकता है.
भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने कहा कि बिजली जीएम को सिर्फ झारखंड सरकार के मुलाजिम मात्र हैं. अगर कांग्रेस को लगता है कि झारखंड सरकार विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं कर पा रही है, जनता को पानी नहीं सप्लाई कर पा रही है, संपूर्ण झारखंड में हाहाकार मचा हुआ है, सरकार असफल है, निकम्मी है, तो हेमंत सरकार से अलग हो जाए?
हिम्मत है तो सरकार से अलग होकर दिखायें
अगर कांग्रेस में इतनी ही हिम्मत है तो विद्युत अनियमितता और अन्य मुद्दों को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को इतना कह दें कि नहीं सुधार हुआ तो हम सरकार से अलग हो जाएंगे. लेकिन कांग्रेस पार्टी में इतनी हिम्मत ही नहीं है. क्योंकि जो मलाई, घूसखोरी, लूट में जो रुपये का बंदरबांट हो रहा है उसमें कांग्रेस भी समान रूप से जिम्मेदार है. जमशेदपुर कांग्रेस कमेटी इस आंदोलन के नाम पर दिखावटी नौटंकी करना बंद करें.