रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आज रांची में आभार समागम का आयोजन किया गया. समागम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर उपस्थित थे. मौके पर कांग्रेस कोटे के मंत्री विधायक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. आभार समागम में विधानसभा चुनाव में मिली सफलता और मजबूत सरकार के गठन के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार प्रकट किया गया.
राज्य की जनता ने भरोसा जताया
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पार्टी प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और गठबंधन के सहयोगियों पर राज्य की जनता ने भरोसा जताया और उन्हें जीत दिलाई.
गृह मंत्री के बयान की निंदा
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा संविधान और संविधान निर्माता पर भरोसा नहीं करती है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि संविधान बढ़ाने की लड़ाई और गृह मंत्री के द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी. अदानी के मामले से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर दिन कुछ नया हथकंडा अपनाया जा रहा है.