सरायकेला : कांग्रेस पार्टी ने देशभर में भ्रष्टाचार मामले में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. यहां महागठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड रुपए आयकर विभाग को प्राप्त पर महागठबंधन ने चुप्पी क्यों साधी है. इससे साफ है की महागठबंधन भ्रष्टाचार की पक्षधर है. यह कहना भाजपा निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की है.
भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता शनिवार को सरायकेला जिला मुख्यालय परिसदन में प्रेसवार्ता में कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ की अकूत संपत्ति आयकर विभाग को बरामद हुई है. इन पैसों का बंदरबाट कर कांग्रेस-झामुमो आगामी चुनाव में उपयोग करती. आयकर विभाग की दबिश से सारा खेल खत्म हो गया है. अबतक भारतीय इतिहास में आईटी रेड में एक साथ इतने बड़े राशि का मिलना रिकॉर्ड है.
कहां से आया रुपये
जनता जानना चाहती है कि यह रुपये कहां से आए. भ्रष्टाचार का यह मामला कोई आम नहीं है. गहनता जांच होनी चाहिए. झारखंड में शीर्ष पर बैठे लोग भी इसकी जद में हैं.
भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ा जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसे भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री के निर्देश पर जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के जमा पाई पाई का हिसाब लेंगी. इस मौके पर प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से सरायकेला जिला अध्यक्ष विजय महतो, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंह देव, जिला मंत्री मनोज तिवारी, ललन शुक्ला, भजयमो जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, जिला मंत्री दुलाल स्वासी, मीडिया प्रभारी सोहन सिंह आदि मौजूद थे.