जमशेदपुर : शहर के युवा समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता एस अभिषेक ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड राज्य के लोगों एवं समाज के विकास के बारे में सकारात्मक चर्चा किया. मौके पर एस. अभिषेक ने कहा कि झारखंड में आईटी सेक्टर बेहद कम हैं. इस कारण यहां के पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार के लिए अधिकतर दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने राज्य में आईटी पार्कस के निर्माण की मांग की है. इस पर उन्होंने साकारात्मक आश्वासन मिला. साथ ही, राज्यपाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया है.