रांची : मणिपुर में हो रही हिंसा और गौतम अडानी प्रकरण के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को रांची के शहीद चौक से राजभवन तक मार्च किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 28 नवंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस कड़ी में भी कार्यक्रम किए जाएंगे.
बातचीत कर हल निकालें छात्र
एसएससी-सीजीएल परीक्षा के विरोध में उतरे छात्रों के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देना चाह रही है. विरोध कर रहे छात्रों को बातचीत करके हाल निकालना चाहिए.