Home » नूंह हिंसा में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद
नूंह हिंसा में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद
बृजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई 2023 को नूंह से लेकर गुरुग्राम तक सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी. इस मामले में पुलिस विधायक मामन खान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था. घटना के बाद पुलिस ने पहले मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब नूंह में धारा 144 लगाने का फैसला लिया है. इधर सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अगर जांच नें विधायक मामन खान की संलिप्ता पाई जाती है तो उन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
DELHI NEWS : हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुए हिंसा में जांच के क्रम में पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के साथ ही नूंह इलाके में इंटरनेट सेवा को 16 सितंबर तक के लिए बंद कर दी गई है. मामन की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से नूंह की परेशानी बढ़ गई है.
कांग्रेस विधायक के बारे में बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी राजस्थान के अजमेर से की गई है. पुलिस ने विधायक को 31 अगस्त तक पुलिस के समक्ष हाजिर होने का समन दिया था. मजबूरन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.