रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट और CJI पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर निशिकांत दुबे का कड़ी आलोचना की. कहा कि लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे के इस बयान का राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है. उनके बयान को असंवैधानिक और भड़काऊ मानते हुए गहरी चिंता प्रकट करते हैं.
सड़क पर उतरने की चेतावनी
हमारे लोकतंत्र के मूल स्तंभ पर सीधा प्रहार है. न्यायपालिका को डराने धमकाने वाला बयान है. कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध है. इसको लेकर पार्टी सड़क पर उतरेगी. साथ ही यह बयान कोर्ट की अवमानना है. इसको लेकर जरूरत पड़ी तो मेरे जैसा व्यक्ति न्यायालय में भी जा सकता है.