RANCHI : झारखंड कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद किए गए 400 करोड़ रुपये के बारे में खुद धीरज साहू ने ही सफाई दी है. उनका कहना है कि बरामद रुपये उनके परिवार के सदस्यों की है. आयकर विभाग की ओर से जब्त किये गये रुपये अवैध नहीं है.
धीरज साहू ने कहा कि बरामद रुपये उनके परिवार के व्यवसाय का है. वे सालों से शराब का कारोबार करते हैं. उसी का रुपये है. इसके अलावा भी उनके भाई लोग अलग-अलग फर्म चलाते हैं. उनका भी पैसा था.
100 सालों से भी ज्यादा समय से परिवार चला रहा शराब का कारोबार
धीरज साहू ने कहा कि उनका परिवार 100 से भी ज्यादा सालों से शराब का कारोबार चला रहे हैं. जब्त किया गया रुपये महुआ समेत अन्य जगहों पर देना था. इस घटना में उन्हें गहरी चोट पहुंची है. समय आने पर परिवार के लोग इसका पूरा हिसाब देंगे.