चाईबासा : चक्रधरपुर में नए अंचल पदाधिकारी बालकिशोर महतो के कार्यभार संभालने के बाद लगातार आमजन की शिकायत सुन रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीओ बालकिशोर महतो को ही घेर लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूछा की आखिर क्यों जनता का काम नहीं हो पा रहा है। सरकारी काम के लेट लतीफी से जनता त्राहिमाम कर रही है। चक्रधरपुर सीओ कार्यालय में आवेदन देने के बावजूद बहुत सारे कार्य लंबित हैं जिनमें गुलकेड़ा पंचायत एवं चैनपुर पंचायत का डोंगल मैपिंग नहीं करवाना, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र ,जमीन सीमांकन संबंधित, ऑनलाइन डाटा का नहीं चढ़ाया जाना, डाटा त्रुटि में सुधार का लंबित कार्य, सहित दर्जनों पेंडिंग कार्य के विरुद्ध लोगों में आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व में लंबित कार्यों के मुद्दे पर अंचलाधिकारी से लंबी वार्ता की गयी। चक्रधरपुर के सीओ को एक सप्ताह तक समीक्षा करने के बाद रूके हुए कार्य करने को कहा गया है जनता का कार्य नहीं होने पर नहीं होने कांग्रेसियों ने आंदोलन का मन बनाया है।