जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश इंटक के प्रवक्ता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद जुस्को श्रमिक कार्यालय पहुंचकर छठी बारनिर्वाचित अध्यक्ष बने रघुनाथ पांडे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इस दौरान उनका अभिनंदन किया गया. इसके बाद उन्होंने कहा की इतने कोट कचहरी और विवाद के बावजूद पुनः रघुनाथ पांडे का यूनियन में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होना साबित करता है कि यह मजदूरों के जनप्रिय नेता है.
तिवारी ने आगे कहा कि मजदूर नेता रघुनाथ पांडे एवं राकेश्वर पांडे दोनों ही मजदूरों के लोकप्रिय स्वच्छ छवि के ईमानदार नेता हैं,
जिनको विगत 32 वर्षों के अपने राजनीतिक जीवन में मजदूरों की सेवा करते हुए देख रहा हूं और मुझे ऐसा लगता है की आगामी 2024 में यह दोनों नेता ही जमशेदपुर संसदीय सीट से सांसद के उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के योग्य व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं.
तिवारी ने आगे कहा विगत दिनों मैं जब दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मिलने गया था,
तो मैंने इस बात की चर्चा भी की थी की जमशेदपुर मजदूरों का शहर है. आप वहां से जनप्रिय मजबूत मजदूर नेता को अगर कांग्रेस पार्टी सांसद का उम्मीदवार बनाएं तो पार्टी के लिए यह सीट जीतना आसान होगा.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा दोनों ही सांसद के सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं.
दोनों में से किसी को भी पार्टी टिकट देती है तो उनको मजदूर अवश्य यहां से सांसद बनाकर भेजेंगे.
इंटक और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. इस संसदीय सीट पर इंटक से ही उम्मीदवार बनाना बेहतर होगा.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन दोनों में से किसी एक को सांसद बनने से ही यहां के नौजवानों का भला होगा.
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, कमल किशोर अग्रवाल, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, बैंक एम्पलाई यूनियन झारखंड के महासचिव कामरेड हीरा अरकने समेत कई लोग उपस्थित थे.