पूर्वी सिंहभूम : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने गुरुवार को हल्दीपोखर से डीसी कार्यालय तक अंचल अधिकारी के खिलाफ पदयात्रा की शुरुआत की. पदयात्रा से पहले बिरसा मुंडा के प्रतीमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई थी.
इस दौरान कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा ने कहा कि पिछले 6 माह से अंचल पदाधिकारी द्वारा न ऑनलाइन म्यूटेशन, लगान रसीद, एलसी, वन पट्टा आदि का निष्पादन किया जा रहा है और न ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लिए गए आवेदनों का निष्पादन ही किया गया है.
डीसी से करेंगे सीओ को हटाने की मांग
जन भावना को देखते हुए कांग्रेस पार्टी आज पदयात्रा निकालकर अंचल अधिकारी के खिलाफ डीसी अनन्य मित्तल से शिकायत कर जल्द से जल्द अंचल से संबंधित सभी समस्याओं का निदान की मांग करेंगे. साथ ही अंचल अधिकारी को भी हटाने की भी मांग करेंगे.
सीओ के उदासीन रवैये से त्रस्त है जनता- सुबोध सरदार
जिला उपाध्यक्ष सुबोध सरदार ने कहा कि अंचल अधिकारी की उदासीन रवैया के कारण जनता त्रस्त है. लोगों का अंचल से संबंधित कोई कार्य नहीं हो पा रहा है. पंजी- 2 फटता जा रहा है. बावजूद ऑनलाइन न लगान लिया जाता है और न ही म्यूटेशन की जा रही है और न ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दिए गए आवेदनों का निष्पादन किया गया है. इसलिए ऐसे पदाधिकारी को हटाया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर डीसी से मिलेंगे.
पदयात्रा में ये थे शामिल
पदयात्रा में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता अंकुश बनर्जी, भरत सिंह, पोटका प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी, उदय मुंडा, लास मुर्मू, आनंद पाल, लालटू दास आदि शरीक हुए.