रांची : राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी पर झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया गया. विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने भारत के प्रधानमंत्री के विरोध में नारे भी की.
जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम
मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर जो झूठे मुकदमे किए गए हैं उसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है. तमाम जिला मुख्यालय में भी इस प्रकार का प्रदर्शन किया जा रहा है.