रांची : रांची जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में झारखंड एनडीए के लोकसभा एवं राज्यसभा के वर्तमान सांसदों को राज्य की जनता के प्रति उनकी जवाबदेही करने के लिए राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिंदू रीति हवन सहित सभी धर्म के अनुसार प्रार्थना की गई.
जनता का कर्ज अदा करें सांसद
कार्यक्रम में रांची जिला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि मौके पर झारखंड से एनडीए के लोकसभा और राज्यसभा के सभी 12 सांसदों की तस्वीर लगाई गई थी. इन तस्वीरों के बगल में लिखा गया था कि झारखंड से सांसद चुने गए हैं. इसलिए झारखंड की जनता का कर्ज अदा करें. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश किरण महतो ने कहा कि एनडीए सांसदों को ईश्वर सद्बुद्धि दें. झारखंड और यहां की जनता के हितों की आवाज को संसद में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बुलंद करें. जिला अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए के सांसदों को झारखंड के हक में आवाज उठानी चाहिए.