चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे तय कार्यक्रम के तहत संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़ ने मंडल मुख्यालय में कार्यरत तमाम रेलकर्मियों को भारतीय संविधान की शपथ दिलाई. शनिवार को साप्ताहिक छुट्टी के बावजूद संविधान की शपथ लेने के लिए रेल मंडल के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरिताश ने सबसे पहले भारतीय संविधान की महत्ता को बताया और रेल कर्मियों के साथ साथ तमाम अधिकरियों को भी इसके अनुसरण की अपील की ताकि हमारा देश प्रगति के मार्ग पर कामयाबी के साथ आगे बढ़ता रहे. वहीँ डीआरएम एजे राठौड़ ने भी मंडल के तमाम रेल अधिकारी और कर्मचारी को संविधान के प्रति आदर रखते हुए इसमें लिखे गए एक एक शब्द को आत्मसात कर देश के विकास में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का जोश भरा.
इसके अलावे जो रेल कर्मी और अधिकारी फिल्ड पर रहे उन्होंने भी दिशा निर्देश के अनुरूप अपनी जगह में संविधान की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान एडीआरएम विनय कुजूर, एडीआरएम राजीव गुप्ता, सीएमएस एसके मिश्रा, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन एनके मीणा, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य व रेलकर्मी मौजूद थे.