ASHOK KUMAR
JHARKHAND POLITICS : गांडेय में होने वाली उप चुनाव भाजपा के लिए चुनौती से कम नहीं है. इस सीट पर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा के बीच मुकाबला होगा. इंडिया गठबंधन गांडेय सीट से मजबूत स्थिति में है. यहां से भाजपा को चुनाव जितना आसान नहीं होगा. भले ही भाजपा की ओर से इस सीट पर 1995 और 2014 में परचम लहराया गया था, लेकिन इस बार आसान नहीं है. पिछले आंकड़े पर प्रकाश डाले तो इस सीट पर झामुमो की ही तुती बोलती है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : क्रिकेटर सौरभ तिवारी को झामुमो जमशेदपुर से दे सकती है टिकट
1995 में लक्ष्मण सोरेन बने थे विधायक
1995 की बात करें तो भाजपा की टिकट पर लक्ष्मण सोरेन विधायक बने थे. दूसरे नंबर पर झामुमो के सालखन सोरेन थे. 2014 में प्रो. जयप्रकाश वर्मा भाजपा की टिकट पर विधायक बने थे. तब भी झामुमो के सालखन दूसरे नंबर पर थे. इस बार गांडेय सीट पर प्रो. जयप्रकाश वर्मा के भतीजे को ही टिकट दिया गया है.
