गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह में करीब 39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली डिग्री कॉलेज के लिए चयनित स्थल का ग्रामीणों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को बुरुडीह गांव में आयोजित ग्राम सभा में डिग्री कॉलेज निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीण और समर्थकों के बीच तनातनी हो गई.
झारखंड सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह गांव में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज निर्माण का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घोषणा के साथ ही विरोध किया जा रहा है. गम्हरिया अंचल कार्यालय में आवेदन देकर ग्रामीणों ने स्थल परिवर्तन की मांग की है. इसे देखते हुए रविवार को प्रस्तावित स्थल पर ग्राम सभा का आयोजन हुआ. ग्राम सभा में एक गुट कॉलेज निर्माण के समर्थन में दिखा तो दूसरा विरोध कर रहा था.
5 एकड़ भूमि पर होगा काम
मौके पर मौजूद गम्हरिया अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह ने बताया कि अनाबाद झारखंड सरकार के भूखंड अंतर्गत कुल 15 एकड़ 36 डेसिमल रकवा है. इसमें 5 एकड़ सरकारी भूमि चिन्हित करने का निर्देश प्राप्त है. इसी के आलोक में ग्राम सभा की गई. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित डिग्री कॉलेज निर्माण योजना में किसी भी रैयत के भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा. ना ही मकानों को तोड़ा जाएगा. बावजूद ग्रामीणों का एक पक्ष लगातार विरोध कर रहा है.