जमशेदपुर : बादल के उमड़ने-घुमड़ने और शाम 4.45 बजे से झमाझम बारिश शुरू होने से मौसम पूरी तरह से कूल-कूल हो गया है. जैसी जमशेदपुर में बारिश हो रही थी ठीक आदित्यपुर में भी वैसी ही बारिश हुई. बारिश ने भले ही राहगीरों को थोड़ा परेशान किया हो, लेकिन वे भी बारिश से राहत मससू कर रहे थे. झमाझम बारिश के कारण लोग जिस रास्ते पर खड़े थे वहीं पर अपना सिर छुपाना मुनासिब समझा.
इसे भी पढ़ें : आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बुरे फंसे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जवाब देते नहीं बन रही
ताममान में आयी गिरावट
सोमवार को झमाझम बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट आयी है. चिल-चिलाती गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है. बारिश में जिस इलाके में बिजली गुल हो गयी थी उन्हें ठंडी हवा चलने से बिजली का अहसास नहीं हुआ.
जुगसलाई के कुछ इलाके में हुई बारिश
जुगसलाई के कुछ इलाके में सोमवार को अच्छी बारिश हुई है, लेकिन मेन रोड पर और स्टेशन इलाके में बारिश नहीं हुई है. खूब हवायें चली. बिष्टूपुर की बात करें तो वहां पर भी अच्छी बारिश हुई है. बारिश में कई वाहन चालकों को बारिश में भीगते हुये घर की तरफ जाते देखा गया.
इसे भी पढ़ें : बन्ना गुप्ता के पहले भाई गुड्डू गुप्ता सहारा सिटी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आये थे सुर्खियो में